त्योहार को मिलनसार व भाईचारे से मनाये

X
By - vijay |18 Oct 2025 7:08 PM IST
फूलियाकलां राजेश शर्मा।
शनिवार को शाम पुराना थाना फुलिया कलां में थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में फूलियाकलां तहसीलदार रामदेव धाकड़ की अध्यक्षता में Clg मीटिंग का आयोजन हुआ।फूलियाकलां थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह ने मीटिंग में बताया कि दीपावली पर्व धनतेरस, लक्ष्मी पूजन, गोवर्धन पूजा, भाईदोज इत्यादि त्योहार को मिलनसार व भाईचारे से मनावें। सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए पटाखे को जमीन पर रखकर छोड़ें, पटाखे को एक दूसरे के ऊपर ना फेंके तथा मिलजुल कर त्यौहार को मनाने की अपील की।
Next Story
