सांपला में गोवर्धन पूजा पर धूमधाम से भरा गाय मेला, झांकी दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

सांपला में गोवर्धन पूजा पर धूमधाम से भरा गाय मेला, झांकी दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
X

फूलियाकलां राजेश शर्मा। अन्नकूट महोत्सव पर प्रदेश प्रसिद्ध गाय मेला दीपावली के दूसरे दिन 22 अक्टूबर बुधवार को गाय मेले का आयोजन किया गया। मंदिर को गोमूत्र पंचामृत से पवित्र कर भगवान गोपाल महाराज का विमान प्रातः 11 बजे निकाला गया। भगवान का विमान राम चौक मुख्य बाजार होता हुआ रावला चौक पहुंचा। चमत्कारी झांकी के दर्शन के लिए अजमेर सहित जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा व कई जिलों के हजारों लोग उमड़े। विमान ढोल नगाड़ों के साथ कीर्ति स्तंभ पर लाया गया। वहीं ठीकरे को लेकर गायों के बीच में पूजा अर्चना की गई। गंगाजल छिड़क कर गायों के बीच घुमाया गया। परंपरा के अनुसार समय पर गाय विमान के नीचे से होकर नहीं निकलने से लोगों को निराशा हाथ लगी। बाद में संध्या आरती की गई। विमान की गांव में परिक्रमा लगाई। देर शाम को जाट समाज के मोहल्ले में स्थित भगवान के हरका लाखाभक्त स्थली पर सभी पुजारियों को

जलपान कराया गया। इस दौरान द्वारकाधीश गोपाल जी महाराज के मंदिर के पुजारी महंत पुजारी श्यामसुंदर शर्मा, हरकचंद शर्मा, कैलाश शर्मा, जितेंद्र शर्मा, गोविंद सेवदा, केदार शर्मा, बृजराज शर्मा सहित अनेक पुजारी ने भगवान के विमान को लेकर कीर्ति स्तंभ पर खड़े रहे। श्री गोपाल मंदिर में गायकों ने भजनों की प्रस्तुति दी।

*पुजारियों के बांधे हाथ* मान्यतानुसार मेले के दौरान समय के अनुसार गाय नहीं निकलने पर मंदिर के सभी पुजारियों के हाथ पीछे बांधकर भक्त दामोदर दास स्थल पर जाकर क्षमा याचना करते हैं। गाय निकलने के लिए मत्रत मांगते हैं फिर भी गाय नहीं निकलने पर मंदिर के पुजारी द्वारा परंपरा के अनुसार सवा रुपए चांदी का दंड स्वरूप भगवान के मंदिर में दिया जाता है। सांपला सरपंच गीता देवी शर्मा ने मेले के आयोजन को लेकर पूरे कस्बे में रंगोली सजाई।

Next Story