अरवड़ बांध की दायीं व बायीं दोनों नहरों में एक नवंबर को छोड़ा जाएगा पानी।

अरवड़ बांध की दायीं व बायीं दोनों नहरों में एक नवंबर को छोड़ा जाएगा पानी।
X

फूलियाकलां राजेश शर्मा।

अरवड़ बांध मध्यम सिंचाई परियोजना मे उपलब्ध पानी को रबी फसल जल वितरण के लिए जल वितरण कमेटी की बैठक शनिवार को अरवड़ बांध के रेस्ट हाउस डाक बंगले में फूलियाकलां उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश जाट की मौजूदगी में आयोजित हुई। क्षेत्र के 24 फीट भराव क्षमता वाले बांध में अभी पानी का गेज 23 फीट, 1520 एमसीएफटी है। अधिशाषी अभियंता जल संसाधन विभाग छोटु लाल कोली ने बताया कि क्षेत्र में रबी फसल की रेलणी के लिए अरवड़ बांध की दायीं व बायीं नहरों में रेलणी के लिए 1 नवंबर को सुबह खोली जाएंगी। जो 30 नवंबर तक लगातार जारी रहेगी। एक माह चलने के बाद 30 नवंबर को बंद कर दी जाएंगी। वितरिका नम्बर दो में 10 दिन तक पानी दिया जाएगा। उसके बाद वितरिका तीन में 20 दिन पानी छोड़ा जाएगा। पानी टेल तक दिया जाएगा। रैलणी के बाद क्षेत्र में प्रथम पाण के लिए वापस दोनों नहरें 20 दिसंबर को खोली जाएगी जो 15 जनवरी 2026 को बंद कर दी जाएगी। उसके बाद खेतो में फसल के द्वितीय पाण के लिए बायीं मुख्य नहर 26 जनवरी को व दायीं मुख्य नहर 1 फरवरी को खोली जाएगी। जिसको सिंचाई पूर्ण होने पर बन्द कर दी जाएगी। बैठक के दौरान किसानों ने कहा कि अरवड़ बांध की नहरें जगह-जगह से क्षतिग्रस्त व मलबा भरा है तथा अतिक्रमण कर अंग्रेजी बबुलों की भरमार है। पहले नहरों की पूरी तरह से सफाई कर नहरों को सही किया जाए। ताकि टेल तक किसानों के पानी पहुंच सके। बैठक मे फूलियाकलां उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश जाट, सिंचाई विभाग से अधिशासी अभियंता छोटूलाल कोली, सहायक अभियंता रामप्रसाद मीणा, फूलियाकलां थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता समीर खांन, पटवारी राजेंद्र कुमार वैष्णव सहित फूलियाकलां, कनेछनकलां, राज्यास, नई अरवड़, पुरानी अरवड़, सांगरिया, पनोतिया, देवरिया, सरसुन्दा, कनेछनखुर्द, डियांस सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Next Story