वाल्मीकि समाज सेवा समिति के नव नियुक्त अध्यक्ष घूसर का स्वागत

वाल्मीकि समाज सेवा समिति के नव नियुक्त अध्यक्ष   घूसर का   स्वागत
X

शाहपुरा। मूलचन्द पेसवानी

पंचायत समिति सभागार में आज वाल्मीकि समाज सेवा समिति के नव नियुक्त अध्यक्ष गोपाल घूसर के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ. लालाराम बैरवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष गोपाल घूसर का पुष्पहार पहनाकर एवं परंपरागत मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। समारोह में समाज के वरिष्ठजन, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और भाजपा पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पंकज सुगंधी, जिला मंत्री राजेंद्र बोहरा, पूर्व नगर अध्यक्ष रमेश मारू एवं भाजपा नेता राजाराम पोरवाल ने भी मंच साझा करते हुए नव नियुक्त अध्यक्ष को बधाई दी।

Next Story