सर्दी दिखाने लगी तेवर

फुलियाकलां राजेश शर्मा। सर्दी अपना तेवर दिखाने लगी है। मंगलवार से सर्दी व गलन बढ़ने के साथ ग्रामीण अलाव का सहारा ले रहे हैं। मोटरसाइकिलों पर चलने वाले राहगीर भी ठंड की ठिठुरन से जहां अलाव दिखाई देता है वहां ठहरकर अपने हाथों को तपाते हैं। फूलियाकलां उपखंड क्षेत्र के गांवों में ऊनी व गरम वस्त्रों की खरीदारी की जा रही है वहीं गारमेंट्स की दुकानों पर गरम कपड़ों की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। आमजन गरम कपड़े खरीदने के लिए उमड़े। आगामी दिनों में सर्दी बढ़ने की संभावना को देखते हुए लोग बाजारों में गर्म कपड़े व रजाइयां खरीदते नजर आने लगे हैं। उत्तर भारत में बर्फबारी के बाद अब रेगिस्तान में ठंडी हवाएं चलने से तापमान में भी धीरे धीरे गिरावट आने लगी है और आने वाले दिनों में सर्दी का असर बढ़ने का पुरा भरपूर आसार है। मौसम विभाग के अनुसार अब ठंड जोर दिखाएगी। सुबह शाम ठंड का प्रकोप है, सर्दी बढ़ने से आमजन सूर्य देव की तपती किरणों की धूप से दिन में घरों की छतों पर धूप का लुप्त उठाते हैं। सर्दियों के दिनों में महिलाएं भी घर का छोटा-मोटा कामकाज धूप में अपने मकान की छतों पर बैठकर ही करती है।
