लंबित राजस्व प्रकरण अब एडीएम शाहपुरा न्यायालय में होंगे स्थानांतरित

लंबित राजस्व प्रकरण अब एडीएम शाहपुरा न्यायालय में होंगे स्थानांतरित
X

शाहपुरा मूलचन्द पेसवानी.राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना संख्या के बाद जिला शाहपुरा के पुनर्गठन और उसके जिला भीलवाड़ा में विलय होने के परिणामस्वरूप प्रशासनिक कार्यों में महत्वपूर्ण बदलाव लागू कर दिए गए हैं।

शाहपुरा में अतिरिक्त जिला कलक्टर (एडीएम) का नया पद स्वीकृत किया गया है। आदेशानुसार अब एडीएम प्रकाशचंद रेगर शाहपुरा पीठासीन अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर पद पर अधिकारी के पदस्थापन के बाद अब तहसील शाहपुरा, फुलियाकलां और जहाजपुर इन तीन तहसीलों से संबंधित सभी लंबित और नई राजस्व पत्रावलियाँ न्यायालय अतिरिक्त जिला कलक्टर शाहपुरा में दर्ज व निस्तारित की जाएंगी। हालांकि, आदेश में स्पष्ट किया गया है कि आर्बिट्रेटर, भरण पोषण, खाद्य सुरक्षा कानून एवं 6-ए के अंतर्गत आने वाली पत्रावलियाँ इस स्थानांतरण के दायरे से बाहर रहेंगी।

जिला कलक्टर भीलवाड़ा जसमीत सिंह संधू द्वारा जारी इस आदेश के बाद अब शाहपुरा क्षेत्र के राजस्व मामलों का निस्तारण स्थानीय स्तर पर अधिक सुव्यवस्थित तरीके से होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Next Story