खाद का गंभीर संकट- रबी सीजन की बुवाई और फसलों की बढ़वार पर मंडरा रहा है खतरा

खाद का गंभीर संकट- रबी सीजन की बुवाई और फसलों की बढ़वार पर मंडरा रहा है खतरा
X

शक्करगढ़ सांवरिया सालवी . क्षेत्र की सहकारी समिति बरोदा में इन दिनों खाद का गंभीर संकट गहराता जा रहा है। समिति से जुड़े सात सौ अस्सी किसानों पर करीब दो करोड़ चालीस लाख रुपये का कृषि ऋण बकाया है, लेकिन इसके बावजूद अब तक एक भी खेप समिति के गोदाम तक नहीं पहुंच पाई है। इससे रबी सीजन की बुवाई और फसलों की बढ़वार पर सीधा खतरा मंडरा रहा है।

सोमवार को खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने समिति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और व्यवस्थापक को ज्ञापन सौंपकर तुरंत खाद उपलब्ध कराने की मांग की। प्रदर्शन में लाला राम गुर्जर, भेरू जोशी, धनराज सुवालका, रामराज गुर्जर और गंगाराम गुर्जर सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

किसानों का आरोप है कि सहकारी समिति के अध्यक्ष स्वयं शक्करगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष हैं, फिर भी खाद की आपूर्ति अटकी हुई है। किसानों का कहना है कि वे समय पर ऋण की किश्तें जमा करते हैं, लेकिन उन्हें सबसे आवश्यक संसाधन खाद नहीं मिल रहा है। कई किसान कई बार समिति के चक्कर लगा चुके हैं, मगर हर बार सिर्फ आश्वासन देकर लौटाया जाता है।

ग्रामीणों का कहना है कि आसपास की अन्य समितियों में खाद उपलब्ध है, जबकि बरोदा समिति में एक भी ट्रक नहीं पहुंचने से लोगों में भारी नाराजगी है। किसानों ने चेतावनी दी है कि जल्द आपूर्ति नहीं हुई तो वे आंदोलन तेज करेंगे। इस मामले में जब समिति अध्यक्ष से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने सिर्फ बाद में बात करने की बात कही।

Next Story