चावंडिया को ग्राम पंचायत बनाने के लिए विधायक से की मांग

By - भारत हलचल |3 Dec 2025 1:46 AM IST
उदलियास | चावंडिया को ग्राम पंचायत बनाने के लिए शिव पुरोहित बजरंग पुरोहित उमाशंकर ने विधायक से मुलाकात कर चावंडिया को ग्राम पंचायत बनवाने की मांग की विधायक ने कहा कि उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को चावंडिया ग्राम पंचायत बनाने के लिए ज्ञापन दे दिया है अगली बार जब भी ग्राम पंचायत बनेगी तब चावंडिया को भी ग्राम पंचायत बनाया जाएगा
Next Story
