चित्तौड़गढ़ में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, रोडवेज परिचालक गिरफ्तार

By - राजकुमार माली |8 Dec 2025 11:48 PM IST
चित्तौड़गढ़ के कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने राजस्थान परिवहन निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के आरोपी गिरीराज यादव को गिरफ्तार किया है। गिरीराज यादव शाहपुरा डिपो में परिचालक के पद पर कार्यरत हैं।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि नाकोडा नगर, निम्बाहेड़ा निवासी भजन गायिका कीर्ति नागदा ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि गिरीराज यादव ने उनके पुत्र की नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनसे पांच लाख सत्रह हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Next Story
