जहाजपुर विधायक एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों: चुनावों में मुस्लिम समाज से वोट मांगने तक नहीं गए

चुनावों में मुस्लिम समाज से वोट मांगने तक नहीं गए
X

भीलवाड़ा

जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि वे 36 कौम के नेता हैं, लेकिन एक कौम से दूरी रखते हैं क्योंकि वह समाज उन्हें वोट नहीं देता। विधायक ने यह भी कहा कि उन्होंने दोनों चुनावों में मुस्लिम समाज से वोट मांगने तक नहीं गए, हालांकि उनके सभी जनहित के कार्य वे पहले की तरह करवाते रहते हैं।

इंटरव्यू में विधायक मीणा ने हाल ही में जहाजपुर में हुए सामुदायिक विवाद का जिक्र किया। उनके अनुसार अब तक अड़तीस आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से तीनों मुकदमों की फाइल मुख्यालय मंगवाने का अनुरोध किया है ताकि जांच तेजी से आगे बढ़ सके। वायरल वीडियो की पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता।

विधायक मीणा ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाले लोग माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं और चाहते हैं कि इलाके में तनाव बढ़े जिससे सरकार और विधायक की छवि खराब हो। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार वे सनातनी विधायक के रूप में चुने गए हैं और नगर पालिका बोर्ड भी सनातनी बहुल बनाया गया है जिसमें चेयरमैन सहित चौदहों पार्षद सनातनी समुदाय से हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ लोग पुरानी घटना को बार बार उठाकर राजनीति कर रहे हैं। वे दोनों पक्षों को सम्मानपूर्वक न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत हैं और यह भी स्पष्ट किया कि अपराधी चाहे किसी भी समाज से हो, उसके खिलाफ कार्रवाई होना तय है।

Next Story