शाहपुरा में आयोजित होगा नेत्र चिकित्सा एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर

शाहपुरा (भैरूलाल लक्षकार)। सद्भावना सेवा ट्रस्ट की पहल और स्माइल फाउंडेशन के सहयोग से 4 जनवरी 2026, रविवार को रामानिवास धाम, शाहपुरा में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह 21वां शिविर है, जिसे पिछले कई वर्षों से लगातार संचालित किया जा रहा है।
अध्यक्षा कमला चौधरी ने बताया कि शिविर में भीलवाड़ा और आसपास के जिलों के लोग आकर आंखों की जाँच, ऑपरेशन और आवश्यक दवाइयाँ मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। शिविर प्रभारी अनिल लोढ़ा ने कहा कि यहां वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ मोतियाबिंद, काला पानी, नासूरा, पलक और लेंस प्रत्यारोपण जैसी जटिल नेत्र समस्याओं का इलाज करेंगे।
आयोजकों की ओर से चयनित रोगियों के लिए रहने, भोजन और दवाइयों की पूरी व्यवस्था निशुल्क होगी। कमला चौधरी ने यह भी बताया कि अब तक आयोजित 20 शिविरों में 11 हजार से अधिक रोगियों को सफल ऑपरेशन के माध्यम से बेहतर दृष्टि मिली है और उनके जीवन में नई उम्मीद और आत्मविश्वास की किरण जगी है।
