करुणा सेवा और सहयोग की मिसाल बने बांगड़

भीलवाड़ा हलचल। सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने के उद्देश्य से भीलवाड़ा रेडक्रॉस लगातार सेवा कार्यों में जुटा हुआ है। रेडक्रॉस के चेयरमेन लादूराम बांगड़ ने अपने जीवन के 74वें वर्ष में प्रवेश के अवसर पर सेवा को प्राथमिकता देते हुए श्री जी का खेड़ा और खारोलिया खेड़ा, तहसील बनेड़ा में 450 कंबलों का वितरण किया।
इस अवसर पर चेयरमेन बांगड़ ने जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी की भावना को केंद्र में रखते हुए कहा कि अपने क्षेत्र और समाज के लिए हर संभव सेवा करना ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों के जीवन में थोड़ी सी राहत और गर्माहट पहुंचाना है।
कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान दोनों गांवों में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों ने बैंड बाजे और ढोल ढमाके के साथ कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। जेसीबी पर खड़े होकर फूलों की वर्षा की गई, जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बन गया।
कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों के साथ महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी रही। दोनों गांवों में प्रत्येक घर को एक कंबल प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला सचिव रमेश मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष कंवर लाल पोरवाल, सदस्य कान्तिलाल जैन सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।
