दो करोड़ के अटल प्रगति पथ का शिलान्यास, विधायक बैरवा ने कहा विकास में नहीं आएगी कोई कमी

फूलियाकलां (राजेश शर्मा) कस्बे में सोमानिया तालाब से तेजाजी चौक होकर कैलाशपुरी जाने वाले मार्ग को 2025 बजट घोषणा में अटल प्रगति पथ निर्माण की स्वीकृति जारी हुई।सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनने जा रहे इस मार्ग का सोमवार को विधायक डॉ. लालाराम बेरवा ने शिलान्यास किया।
विधायक डॉ. बैरवा ने अपने उद्बोधन में बताया कि फूलियाकलां अब पंचायत समिति बन चुकी है। अब यह एक ग्राम पंचायत ना होकर 25 ग्राम पंचायत का समूह होगी। सभी ग्राम पंचायत में विकास के कार्य होंगे। सभी एक जुट होकर काम करें और भाजपा के पक्ष में मतदान करावें। कार्यक्रम का आयोजन रेगर समाज सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, ग्रामीण महिला-पुरुष शामिल हुए।
विधायक के पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनके स्वागत के लिए जेसीबी से पुष्प वर्षा की। इस दौरान उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश माचरा, तहसीलदार रामदेव धाकड़, थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान गोपाल गुर्जर, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चाडा़, जिला भाजपा मंत्री राजेंद्र बोहरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक कलाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष उदयलाल सिरोठा, प्रशासक रतनी देवी जाट, सणगारी प्रशासक भागचंद चाडा़, धनोप प्रशासक प्रतिनिधि लक्ष्मण वैष्णव, कनेछन प्रशासक प्रतिनिधि छोटू लाल गुर्जर, जीएसएस अध्यक्ष प्रहलाद सरुडिया, पूर्व सरपंच महावीर हेडा़, एडवोकेट विजय पाराशर, रामनिवास प्रजापत, सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने धानेश्वर तीर्थ को पर्यटन का दर्जा दिलाने, फूलियाकलां से कादेड़ा मार्ग बनाने, पुरानी पेयजल टंकी को नई बनाने, बंद रोडवेज बस को चालू करवाने, अस्पताल में चिकित्सक लगाने सहित विभिन्न समस्याएं विधायक बैरवा के समक्ष रखी। जिस पर विधायक बैरवा ने शीघ्र ही पूरी करवाने का आश्वासन दिया।
