एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स की वार्षिक बैठक का आयोजन

फूलियाकलां (राजेश शर्मा) फ़ेडरेशन ऑफ एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स की वार्षिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता रामेश्वर लाल सोलंकी व उपाध्यक्ष घीसा लाल यादव की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम का मंच संचालन राजेश सोलंकी और कुलदीप सिंह चांदावत ने किया गया। बैठक में गैस वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न प्रकार के निर्णय लिए गए। जिसमें शादी- विवाह समारोहो, होटलों, ढाबो, चाय की थड़ियों, रिसोर्ट्स आदि में व्यावसायिक स्थानों पर 19 और 5 किलो के सिलेंडर ही दिए जायेगे। सभी उपभोक्ताओ की E-KYC 100% की जाये व रीफ़िल देते समय डिलीवरी कोड (ओटीपी) सभी घरेलू उपभोक्ताओं से अनिवार्य रूप से लिया जाये।
मेंडेटरी इंस्पेक्शन व पाँच वर्ष में एक बार सुरक्षा पाइप को अनिवार्य रूप से बदलने का विशेष अभियान सभी उपभोक्ताओं की सुरक्षा को देखते हुए चलाया जायेगा।
वार्षिक बैठक में आय-व्यय का सम्पूर्ण ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। उज्जवला योजना 3.0 में जो भी पात्र हितग्राहियों को केन्द्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। जिला रसद अधिकारी भीलवाड़ा के आदेश क्रमांक 2025/109 की पालना में सभी होटलो, विवाह स्थलो व हलवाईयों को व्यावसायिक सिलेंडर लेने हेतु पाबंद किया जाएगा।
बैठक में फ़ेडरेशन के संरक्षक विनोद भंडारी, रामकुंवार मीणा, मनसुख गुर्जर, सुरेश चौधरी, अनिल दोषी, मनीष बापना, श्याम मूंदड़ा, सीताराम खटीक, हरित सिंह सिसोदिया, रचित मोदी, बाल कृष्ण मूंदड़ा, आशीष अग्रवाल, आबिद हुसैन, जीवन टांक, कमलेश सुवालका, सत्यप्रकाश टांक, नवीन जीनगर, नरेंद्र जैन, तरुण कोठारी, नवल पोरवाल, प्रदीप टेलर, सुरेंद्र सालवी, अब्दुल व्हाब, अभिषेक ओंझा, सुमिकेत जैन, नारायण कुमावत, कुलदीप पाराशर, वेदान्त वर्मा, लादु लाल सुवालका, मुकेश साहू एवं समस्त जिले के गैस वितरक उपस्थित थे।
