फूलियाकलां में रविवार को विराट हिंदू सम्मेलन, कलश यात्रा और धर्म सभा से गूंजेगा सनातन का उद्घोष

फूलियाकलां, राजेश शर्मा। फूलियाकलां मंडल में रविवार 18 जनवरी को सनातन संस्कृति और सामाजिक एकता का भव्य प्रदर्शन देखने को मिलेगा। श्री यश जैन विद्यालय मैदान फूलियाकलां में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सर्व हिंदू समाज को सपरिवार आमंत्रित किया गया है। आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और गांव गांव में इसकी तैयारियां जोरों पर हैं।
हिंदू जागरण की चेतना को नई ऊर्जा देने के उद्देश्य से आयोजित इस विराट सम्मेलन में फूलियाकलां, हुकुमपुरा, राजपुरा, संतोषपुरा, रलायता, हंसपुरा, सण्गारी, खेड़ा हेतम, गणपतिया खेड़ा, रामपुरा, चांदमा और शिवपुरा सहित पूरे फूलिया मंडल का सर्व हिंदू समाज एक मंच पर जुटेगा। आयोजन को सनातन संस्कृति, सनातन धर्म और सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत रविवार सुबह 10 बजे भव्य कलश यात्रा से होगी, जो तेजाजी मंदिर चौक तालाब से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से निकलेगी। कलश यात्रा के माध्यम से पूरे क्षेत्र में धार्मिक वातावरण बनेगा और सनातन एकता का संदेश दिया जाएगा।
इसके पश्चात श्री यश जैन विद्यालय फूलियाकलां के प्रांगण में धर्म सभा का आयोजन होगा। धर्म सभा में संत श्री श्री 1008 महंत श्री हरिदास जी महाराज मेहरू कलां केकड़ी तथा श्री श्री 1008 महंत श्री शंकरदास जी महाराज श्री नारायण धाम आश्रम धानेश्वर फूलियाकलां के सानिध्य में प्रवचन होंगे। संतों के मार्गदर्शन में धर्म, संस्कृति और समाज से जुड़े विषयों पर विचार रखे जाएंगे।
हिंदू सम्मेलन समिति के अध्यक्ष छोटू माली और उपाध्यक्ष तारा चंद हेडा ने बताया कि यह सम्मेलन केवल एक आयोजन नहीं बल्कि हिंदू समाज को संगठित करने और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने का अभियान है। उन्होंने फूलिया मंडल के सभी गांवों के पुरुषों और महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने की अपील की है।
