नवसृजित ग्राम पंचायत पायरा को मिली प्रशासनिक पहचान, कार्यालय शुभारंभ में उमड़ा जनसैलाब

नवसृजित ग्राम पंचायत पायरा को मिली प्रशासनिक पहचान, कार्यालय शुभारंभ में उमड़ा जनसैलाब
X

बैरा भेरूलाल गुर्जर . राज्य सरकार के आदेशों के तहत नवसृजित ग्राम पंचायत पायरा को आखिरकार प्रशासनिक पहचान मिल गई। गांव के विद्यालय भवन में ग्राम पंचायत कार्यालय का विधिवत शुभारंभ कर ग्रामीणों के लिए नई सुविधाओं का रास्ता खोल दिया गया। इस अवसर पर विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और पंचायत पदाधिकारी मौजूद रहे।

विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया ने इस मौके पर कहा कि ग्राम पंचायत कार्यालय का शुभारंभ ग्रामीण विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से उनका पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने वीबी जी राम जी योजना और ग्राम उत्थान शिविरों की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि इन योजनाओं के जरिए गांवों में आधारभूत सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा।

ग्रामीणों ने इस अवसर को गांव के समग्र विकास की दिशा में मील का पत्थर बताया। उनका कहना था कि पंचायत कार्यालय खुलने से अब प्रमाण पत्र, योजनाओं के आवेदन और अन्य प्रशासनिक कार्य गांव में ही आसानी से हो सकेंगे, जिससे लोगों को बार बार दूर दराज के दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

शुभारंभ कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि डॉकन्हैयालाल जाट, कल्याण मल जाट बालेसरिया, सरपंच प्रतिनिधि जमनालाल गुर्जर, सरपंच बाली देवी भील, बलराम गगड़, सचिव नारायण लाल तेली, सहायक सचिव नंदराम गाडरी, ओकार गाडरी, वार्ड पंच सुरेश मेघवंशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Next Story