अवैध बजरी पर सख्ती, जहाजपुर थानाधिकारी लाइन हाजिर, नए प्रभारी की नियुक्ति

भीलवाड़ा हलचल । जहाजपुर क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध बजरी खनन और परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई नहीं होने को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक ने कड़ा रुख अपनाया है। लापरवाही के आरोपों के चलते जहाजपुर थानाधिकारी राजकुमार नायक को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनके स्थान पर लोकपाल सिंह को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, जहाजपुर और पेंड़र क्षेत्र में बनास नदी से अवैध बजरी निकालने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस की निष्क्रियता को गंभीर मानते हुए एसपी ने प्रशिक्षु आईपीएस और वृत्ताधिकारी सदर माधव उपाध्याय के नेतृत्व में जिला विशेष टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए।
टीम ने फिल्मी अंदाज में जाल बिछाते हुए खुद को बजरी का ग्राहक बताकर डंपर मंगवाया और मौके पर पहुंचते ही कार्रवाई शुरू कर दी। अचानक हुई इस छापेमारी से बजरी माफिया में अफरा तफरी मच गई। कई चालक अपने वाहन मौके पर ही छोड़कर जंगलों की ओर भाग निकले।
कार्रवाई के दौरान कुल 21 वाहन जब्त किए गए। इनमें जहाजपुर क्षेत्र से तीन जेसीबी, तीन डंपर और दस ट्रैक्टर शामिल हैं, जबकि पेंड़र इलाके से दो जेसीबी और तीन ट्रैक्टर पकड़े गए। इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद महकमे में हलचल तेज हो गई है।
बताया जा रहा है कि अब अन्य थानों के पुलिसकर्मियों की भूमिका भी जांच के घेरे में आ सकती है। उच्चाधिकारियों ने साफ संकेत दिए हैं कि अवैध खनन के मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - [email protected] व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा
