पीपलूंद मे 0 से 5 वर्ष तक के 1 हजार 29 नन्हे मुन्ने बच्चों ने घटकी दो बूंद जिंदगी की
- दुर्गेश रेगर पीपलूंद पीपलूंद। शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के पीपलूंद कस्बे में रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ पीपलूंद बस स्टैंड पर उपसरपंच सावन टांक ने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर सभी नन्हे मुन्ने बच्चों को बिस्किट वितरित कर राष्ट्रीय पल्स पोलियो बूथ का शुभारंभ किया। इसी दौरान 11 बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक के 1 हजार 29 नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी हंसते, रोते बिलखते, दो बूंद जिंदगी की घटकी। पीपलूंद चिकित्सालय की टीम द्वारा 11 बूथों पर 1 हजार 29 नन्हे मुन्ने बच्चों को कस्बे के प्रत्येक गली मोहल्लों की गली गली व पीपलूंद ग्राम क्षेत्र के एमडीआर 7 सडक से गुजरने वाले राहगीरों सहित बच्चों को घर-घर जाकर नन्हे मुन्ने बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई । उपसरपंच सावन टांक ने बताया कि छोटे बच्चे जन्म से ही पोलियो के शिकार हो जाते है। जब से पल्स पोलियो दो बूंद जिंदगी के रूप में पोलियो की दवा पिलाने से बच्चे पोलियो से मुक्त हुए है। लेकिन अब भी अधिकांश बच्चे पोलियो के शिकार है। और इस बीमारी से ग्रसित है। इसी दौरान उपसरपंच टांक ने सभी माता-पिता और भाई बहनों से अनुरोध किया कि अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो बूथ पर ले जाकर प्लस पोलियो की दवा जरूर पिलायें। जिससे हमारा देश पोलियो मुक्त एवं अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके।
इसी दौरान पीपलूंद प्राथमिक चिकित्सालय के डॉ. हिमांशु थाकन, हेल्थ सुपरवाइजर प्रेमराज खटीक, एचआरऐ अशोक कुमार मीणा, ग्यारसी लाल, शोपट राम, आशा सहयोगिनी मंगनी देवी रेगर, उपसरपंच सावन टांक, धर्मेंद्र नानावत, नवल किशोर मुंदड़ा, सोनू पंचोली, शंकर माली, कालू समदानी, सांवरा कुम्हार, गोविंद गौड सहित इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे।