सेवानिवृत्ति पर प्रधानाचार्य की अनोखी पहल — बच्चों के नाम की 1 लाख की सौगात

लांबिया खुर्द (हलचल)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबिया लांबिया खुर्द में प्रधानाचार्य श्री गणपत लाल मीणा का सेवानिवृत्ति समारोह विद्यालय परिवार द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सभी कार्मिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
सेवानिवृत्ति के इस अवसर पर प्रधानाचार्य मीणा ने एक अनोखी मिसाल पेश की। उन्होंने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विद्यालय को 1 लाख रुपये मूल्य का फर्नीचर तथा 21,000 रुपये रंग-रोशन हेतु भेंट किए। उनकी इस पहल से उपस्थित जनों ने उन्हें समाजसेवा और शिक्षा के प्रति समर्पण की मिसाल बताते हुए सम्मानित किया।
विद्यालय परिवार ने कहा कि श्री मीणा ने अपने कार्यकाल में शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयास किए हैं। सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनकी यह दानशील पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
