खजूरी में नानी बाई का मायरा आयोजन, 1 फरवरी को हरि बोल प्रभात फेरी और हिंदू सम्मेलन

खजूरी में नानी बाई  का मायरा आयोजन, 1 फरवरी को हरि बोल प्रभात फेरी और हिंदू सम्मेलन
X



खजूरी अक्षय पारीक । उप तहसील मुख्यालय पर धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला के तहत 29, 30 और 31 जनवरी को नानी बाई का मायरा आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन अनीता किशोरी द्वारा बारा बजरंगगढ़ के सहयोग से किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत 29 जनवरी को सुबह कलश यात्रा के साथ होगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

आयोजन समिति और ग्रामवासियों के अनुसार 1 फरवरी को खजूरी में विशाल हरि बोल प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके बाद हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संत महात्माओं और समाज के प्रमुख लोगों की उपस्थिति रहेगी।

ग्रामवासियों ने बताया कि इस सम्मेलन में 1008 महामंडलेश्वर स्वामी मधुसूदनानंद गिरि महाराज, पीठाधीश्वर अन्नपूर्णा शक्तिपीठ सेमलिया धाम जावरा मंदसौर मध्य प्रदेश, जयपुर से स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज हाथोज धाम एवं हवामहल विधायक नारायण दास त्यागी के शामिल होने की संभावना है।

कार्यक्रम को लेकर ग्रामवासियों में उत्साह का माहौल है। आयोजन से जुड़े लोगों ने बताया कि सभी अतिथियों को निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया गया है और तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आयोजकों का कहना है कि यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ सामाजिक एकता का संदेश भी देगा।

Next Story