पीपलूंद में भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जन्म जयंती मनाई, चारागाह में सौ पौधे लगाये
पीपलूंद दुर्गेश रेगर पीपलूंद।शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के पीपलूंद कस्बे में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के 100 वीं जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रूप मनाया गया ।
पीपलूंद सरपंच वेद प्रकाश खटीक ने बताया कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 100 वें जन्म जयंती के उपलक्ष में पीपलूंद चारागाह में जहाजपुर पंचायत समिति के विकास अधिकारी श्री पुरुषोत्तम शर्मा के नेतृत्व में 100 पौधे लगाकर एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन से मनाया गया।
इस दौरान पीपलूंद ग्राम विकास अधिकारी राकेश चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र मीणा ,कनिष्ठ सहायक शैतान मीणा, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष रमेश पारीक, भेरू लाल मीणा ,वार्ड पंच बन्नालाल मीणा, दीपक खटीक, कविता चौधरी, सुवा लाल मीणा, महाराणा प्रताप स्मृति संस्थान के सचिव नरेंद्र सिंह राणावत, खटीक समाज के कोषाध्यक्ष गोपाल खटीक, राजेश खटीक, दुर्गा लाल खटीक, शिवशंकर मीणा, प्रवीण मीणा, भारत मीणा, नरेश मीणा, सुनील मीणा, अंकित मीणा, दिनेश डाड, विनोद खाती , हरचंद गुर्जर, देवी गुर्जर, सोराज गुर्जर इत्यादि मौजूद रहे।