फूलियाकलां में चला प्रशासन का 'पीला पंजा':: ग्राम बावड़ी में 100 बीघा चारागाह भूमि अतिक्रमण मुक्त

ग्राम बावड़ी में 100 बीघा चारागाह भूमि अतिक्रमण मुक्त
X


​फूलियाकलां (हलचल, राजेश शर्मा)। उपखण्ड क्षेत्र की ईंटडियां पंचायत के ग्राम बावड़ी में गुरुवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 100 बीघा चारागाह भूमि को अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त कराया। तहसीलदार के आदेश पर पहुंची राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने चार जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध रूप से की गई तारबंदी, बाड़े और खेतों को ध्वस्त कर दिया।

​प्रमुख खसरा नंबरों पर हुई कार्रवाई:

​तहसीलदार फूलियाकलां के आदेशों की पालना में ग्राम बावड़ी के खसरा संख्या 563, 564, 565, 570, 584, 576, 575, 572 और 491/1223 सहित विभिन्न भू-भागों पर कार्रवाई की गई। राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार यह समस्त भूमि चारागाह के रूप में दर्ज है, जिस पर लंबे समय से अवैध कब्जा था।

​फसलों को करवाकर जानवरों को चराया:

​अवैध फसलें नष्ट: अतिक्रमणकारियों द्वारा बोई गई गेहूं, कासमी और सरसों की कच्ची फसलों को जेसीबी से खुर्द-बुर्द कर मौके पर ही मवेशियों को चराया गया।

​बाड़ और खंभे हटाए: सीमेंट के खंभे, लोहे की जाली, तारों की बाड़ और मिट्टी की डोल (पाल) को पूरी तरह हटाकर भूमि को समतल किया गया।

​पंचायत को सुपुर्द: चूंकि यह भूमि ग्राम पंचायत ईंटडियां की 'कस्टोडियन लैंड' है, इसलिए कार्रवाई के बाद इसे ग्राम विकास अधिकारी और प्रशासक के सुपुर्द कर दिया गया।

​मौके पर मौजूद रहा भारी अमला:

​इस बड़ी कार्रवाई के दौरान फूलियाकलां तहसीलदार रामदेव धाकड़, थानाधिकारी राजेंद्र सिंह मय जाब्ता, ग्राम विकास अधिकारी कमलेश कुमार आरटिया सहित मालीखेड़ा, सणगारी, अरवड़ और सांगरिया के पटवारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। प्रशासन ने मौके पर ही पंचनामा तैयार कर उपस्थित ग्रामीणों के हस्ताक्षर करवाए।

​प्रशासनिक कार्रवाई और क्षेत्र की अन्य महत्वपूर्ण खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।

Next Story