कमालपुरा में धूमधाम से मनाया जाएगा हजरत अजीमुद्दीन शाह का 103वां उर्स

बनेड़ा (KK भंडारी) – बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के कमालपुरा में हजरत अजीमुद्दीन शाह रहमतुल्ला अलैह के आसताने औलिया कमालपुरा में 103वां उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।
दरगाह कमेटी के सदर हाजी इकबाल खां पठान ने बताया कि 27 सितंबर को नमाज के बाद ईशा महफिले मिलाद का आयोजन होगा। 28 सितंबर रविवार को नमाज के बाद कमालपुरा मदरसे से आसताने औलिया में चादर शरीफ पेश की जाएगी और ईशा महफिले में कव्वाली का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान देश के मशहूर कव्वाल मुंबई के अमन अफजल शाबरी, सलीम शाबरी कपासन और बाबू भाई कपासन अपने कलाम पेश करेंगे।
महफिले शमा के बाद 29 सितंबर सोमवार को सुबह 5 बजे कुल की रस्म अदा की जाएगी। इस अवसर पर कमेटी के नायब सदर मोहम्मद खान पठान, सेक्रेटरी पप्पू का पठान, खजान्ची सलीम खान पठान, बरकत शेख, जावेद खान पठान, सरंक्षक मुंशी खान पठान, सलीम खान, रजाक खान, सलीम मोहम्मद और अन्य कमेटी सदस्य उपस्थित रहेंगे।
