शाहपुरा में लोक कवि मोहन मंडेला के नाम पर ऑडिटोरियम का निर्माण, लागत 11 करोड़ 9 लाख

शाहपुरा में लोक कवि मोहन मंडेला के नाम पर ऑडिटोरियम का निर्माण, लागत 11 करोड़ 9 लाख
X


शाहपुरा। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप शाहपुरा में 11 करोड़ 9 लाख रुपए की लागत से ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना की वित्तीय स्वीकृति हाल ही में जारी की गई है।

गुरुवार को साहित्य कला सृजन संगम संस्थान ने विधायक डॉ. बैरवा का अभिनंदन किया। संस्थान के कवि डॉ. कैलाश मंडेला ने बताया कि विधायक ने लोक कवि मोहन मंडेला की स्मृति में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन में शाहपुरा में ऑडिटोरियम बनाने और उसका नाम लोक कवि मोहन मंडेला के नाम पर रखने की घोषणा की थी। इसी घोषणा के बाद अब वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है।

संस्थान के सदस्यों ने विधायक बैरवा को आभार पत्र सौंपा और उनका माल्यार्पण कर मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। यह कार्यक्रम विधायक कार्यालय में आयोजित किया गया था।

Next Story