कोदू कोटा में जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मना,1.10 लाख में फूटी मटकी

कोदू कोटा (लक्की वष्णव।) माली मोहल्ले स्थित श्री चारभुजा मंदिर में शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का सबसे आकर्षक क्षण रहा मटकी फोड़ प्रतियोगिता, जिसमें बोली 1 लाख 10 हजार रुपये तक पहुंची। अंत में सोहनलाल माली ने एक लाख एक हजार की बोली लगाकर मटकी फोड़ने का सौभाग्य हासिल किया।
श्री चारभुजा नवयुग मंडल ने मंदिर परिसर को फूलों व झालरों से सजाकर उत्सव को विशेष रंग दिया। भगवान चारभुजा का फूलों से श्रृंगार किया गया, खीर का भोग लगाया गया और भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
बच्चों के लिए ‘श्रीकृष्ण-राधा बनो प्रतियोगिता’ आयोजित हुई, जिसमें नन्हे-मुन्ने बालक-बालिकाओं ने मंच पर अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।
जैसे ही रात 12 बजे जन्मोत्सव का समय हुआ, पूरे मंदिर में ‘नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की’ के जयकारे गूंज उठे। विशेष आरती के साथ जन्मोत्सव मनाया गया।
पूरे आयोजन में मंडल के सदस्य देर रात तक सेवाओं में जुटे रहे और व्यवस्थाएं संभालीं।
---
👉 यहां हेडलाइन और सबहेड मटकी फोड़ की रिकॉर्ड बोली पर फोकस रखते हैं ताकि खबर हटकर और रोचक लगे।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इसके साथ बॉक्स आइटम भी जोड़ दूँ, जैसे –
“मटकी फोड़ बोली का रिकॉर्ड / पिछले साल की तुलना / गांव के लोग क्या कहते हैं”?
