पारोली ग्रिड सब स्टेशन को 132केवी बनाने तथा बिजली विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय खुलवाने की मांग
पारोली (बबलू पराशर)। उप तहसील मुख्यालय पारोली स्थित 33केवी ग्रिड सबस्टेशन पर आए दिन बिजली की समस्या आने के चलते ग्रामीणों ने 33 केवी ग्रिड सबस्टेशन को 132 केवी बनवाए जाने तथा बिजली विभाग का सहायक अभियंता कार्यालय खुलवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर स्थित विधायक आवास पर विधायक गोपीचंद मीणा को ज्ञापन सोपा है।
विधायक मीणा को दिए ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में
शाहपुरा से बिजली आपूर्ति हो रखी है जिसकी पारोली से दूरी 35 किलोमीटर है। जो अधिक है।
पारोली, रोपा, भरणी, बागूदार ,बावड़ी, आमल्दा, बिसनिया, दातड़ा ,आसोप ,बोरडा,
रासेड ,साखडा, छापरेल, कोठाज ,कांटी सहित को विद्युत सप्लाई शाहपुरा से जाती है ।
33 केवी विद्युत लाईन की लम्बाई अधिक होने के कारण आए दिन लाईन में फॉल्ट आता रहता और लगभग डेढ़ दर्जन भर से अधिक पंचायतो के गांवों को रात भर अंधेरे में रहना पड़ता है व वोल्टेज की कमी की समस्या रहती है।
वही इस लाईन पर पांच ग्रिड 33 केवी का भार है जिसमें पारोली, रोपा, बिसनिया, छापरेल, हिन्दूस्थान जिंक हैं।
वर्षों से ग्रामीण इस बारे में मांग करते आ रहे हैं लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
वहीं
पारोली, रोपा ,भरणी बागूदार, बावड़ी ,आमल्दा, बिसनिया ,दातड़ा, आसोप बोरडा रासेड, साखडा ,छापरेल, कोठाज पंचायत का बिजली विभाग एईएन ऑफिस कोटड़ी व जहाजपुर लगता हैं जिसकी दूरी 30 से 35 किलोमीटर है ।
अधिक दूरी होने के कारण विद्युत कार्य होने पर आमजन को समस्या का सामना करना पड़ता अत: पारोली मे बिजली विभाग का एईएन ऑफिस खुलवाने के साथ ही 33 केवी ग्रिड सबस्टेशन को 132 केवी ग्रिड सबस्टेशन बनवाए जाने की मांग की है।।
विधायक मीणा ने इस मामले को लेकर विधानसभा में प्रश्न उठाकर जल्द घोषणा पूरी कराने का आश्वासन दिया ।
इस मौके पर कोठाज सरपंच गोपाल सिंह कानावत,पारोली मण्डल अध्यक्ष अशोक शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष किशन सिंह कानावत,, महामंत्री किशोर शर्मा,महावीर कीर,रंगलाल बलाई आदि मौजुद थे ।