कोटड़ी- राष्ट्रीय लोक अदालत में 142 प्रकरणों का निस्तारण

X
By - bhilwara halchal |28 Sept 2024 8:18 PM IST
कोटड़ी बीएचएन। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेशानुसार शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटडी न्यायालय में किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए श्रीमती वर्षा आमेरा (जे.एम. कोटडी) एवं बार एशोसिएशन कोटड़ी के अध्यक्ष रामस्वरूप गुर्जर व शिवप्रकाश भट्ट, वासुदेव पंचोली, इन्द्रपाल राजावत, राजेश आचार्य, मदनलाल व्यास एवं सभी अधिवक्ताओं ने पक्षकारान् के मध्य आपसी सहमति से 142 प्रकरणों का निपटारा करवाया।
Next Story
