रूबरू कैंप में मौके पर ही 15 लाभार्थियों की पेंशन शुरु की

रूबरू कैंप में मौके पर ही 15 लाभार्थियों की पेंशन शुरु की
X

कोटड़ी बीएचएन। कोटड़ी क्षेत्र में आयोजित रूबरू कैंप में 15 लाभार्थियों की मौके पर ही पेंशन शुरु की गई। तीन पालनहार, 55 कैटल शेड के आवेदन स्वीकार किए। साथ ही मेडिकल कैंप में 185 लाभार्थियों का स्वास्थ्य निरीक्षण किया गया ।

कलेक्टर शाहपुरा राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि मजरे चौपाल के तहत हर एक निवासी की शिकायत का निवारण किया जाएगा और साथ में सभी बच्चों की पढ़ाई पर जोर दिए, ओर गांव के विकास पर जोर दिया, इस पर कलेक्टर ने बताया कि जिन मजरों ओर ढाणियों में कोई भी कर्मचारी नहीं जाता है वहां पर आज पूरा जिला प्रशाशन एवं कोटडी उपखंड प्रशाशन मौजूद है सभी अपनी अपनी समस्याएं अधिकारियों को अवगत करावे एवं साथ में निस्तारण ओर राहत भी प्राप्त करे, कलेक्टर शाहपुरा ने कहा कि मुझे आप लोगों के बीसीबी आकर ये विश्वास दिलाना है कि जिला प्रशाशन आपके साथ है आपको बे झिझक अलनी समस्या बतानी है जिसका समाधान हमारे पास है

कलेक्टर शाहपुरा एवम प्रधान बेलवा ने रूबरू जिला शाहपुरा एक नवाचार हेतु लोगों का विमोचन किया ओर थीम राखी " वंचितों को संरक्षण" इस मुहिम के तहत वंचित के आंगन तक पहुंच कर समस्या का समाधान करना प्राथमिकता है

इस मौके पर कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा, मंडल अध्यक्ष कोटडी प्रहलाद सेन, मंडल अध्यक्ष पारोली अशोक शर्मा, पूर्व सरपंच बीशनियां संजय शर्मा, पारोली मंडल महामंत्री बलवीर सेन, रासेड भेरू लाल गुर्जर, बोरडा सरपंच देवीलाल बैरवा, कोटडी विकास अधिकारी रामबिलास मीणा, तहसीलदार रामकिशोर मीणा एवं समस्त कोटडी के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे

रुबरु कैंप में उदयलाल भील जिसके 04 बच्चे थे उनके पास किसी के पास कोई भी आई डी कार्ड, पहचान पत्र नहीं था जिस पर प्रधान के संज्ञान में आय तो तुरंत ही बच्चों का स्कूल में एडमिशन के लिए भेजा, ओर सचिव को तुरंत आदेश दिया कि इनके बच्चों के पहचान पत्र दिलवाने का के लिए निर्देशित दिया, उदयलाल भील ने आज तक अपना मतदान का प्रयोग भी नहीं, इस हेतु समस्त प्रमाण पत्र दिलवाकर समस्त योजनाओं का लाभ दिलवाने का आश्वाशन दिया, इस शिविर में उनके जन्म प्रमाण पत्र बनवाए गए, राशन कार्ड का फॉर्म ऑनलाइन किया ओर तुरंत ही उनको नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ओर अन्य योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए प्रधान एवं बोरदा सरपंच ने गोद लेने का आश्वाशन दिया

एक महिला कलेक्टर शाहपुरा के पास अपनी अर्जी लेकर आई तो लता चला की 03 साल पहले उनके पति की मौत हो गई लेकिन ना तो मृत्यु प्रमाण पत्र बना नहीं पेंशन मिल रही है इस पर कलेक्टर शाहपुरा ने तुरंत उनका मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का आदेश देकर पेंशन योजना के लाभ देने का आदेश दिया ओर तुरंत सामाजिक कल्याण विभाग को आदेश दिया कि पलभर का लाभ दिया जाए और सरकार की जितनी भी योजनाएं है उनका लाभ दिया जाए

Next Story