शाहपुरा में फूड लाइसेंस शिविर आयोजित, 15 व्यापारियों को मिला लाइसेंस

भीलवाड़ा, । शाहपुरा में सोमवार को फूड लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 92 खाद्य विक्रेताओं का मौके पर पंजीकरण किया गया और 15 व्यापारियों को फूड लाइसेंस जारी किए गए। शिविर में व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता मानकों के बारे में भी जानकारी दी गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में खाद्य सामग्री बेचने वाले सभी व्यापारियों के लिए फूड लाइसेंस और पंजीकरण कानूनी अनिवार्यता है। बिना लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन के खाद्य सामग्री का विक्रय गैरकानूनी है और इस पर जुर्माना व दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार यादव सहित स्थानीय व्यापारीगण उपस्थित रहे। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि विशेष शिविरों के माध्यम से व्यापारियों को तत्काल लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने सभी कारोबारियों से समय पर पंजीकरण कराने और सुरक्षित, स्वच्छ खाद्य आपूर्ति सुनिश्चित करने की अपील की है।

Next Story