नवरात्रा में राजपूत समाज ने किया 151 कन्याओं का सामूहिक पूजन

नवरात्रा में राजपूत समाज ने  किया  151 कन्याओं का सामूहिक पूजन
X


फूलियाकलां राजेश शर्मा।

हर वर्ष की भांति इस बार भी राजपूत समाज की ओर से श्री राजपूत धर्मशाला धनोप माताजी के धर्मशाला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत की अध्यक्षता में रविवार षष्ठी तिथि को 151 कन्याओं का सामूहिक पूजन किया गया। कार्यक्रम समिति सदस्य दशरथ सिंह राठौड़ भराई एवं गोपाल सिंह राठौड़ कादेड़ा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज बंधुओं द्वारा एक साथ कन्याओं का सामूहिक पूजन कर उनके चरण धोकर आशीर्वाद लिया गया। इस दौरान समाज का सामूहिक भोज भी हुआ जिसमें राज्य की कई जिलों के लगभग 300 समाज बंधुओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। एक दिन पूर्व शनिवार को धनोप माता शक्तिपीठ मंदिर कमेटी एवं धर्मशाला अध्यक्ष रिटायर एएसपी सत्येंद्र सिंह राणावत की अध्यक्षता में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज की आवश्यक बैठक आयोजित की गई थी

Next Story