दीपावाली के उपलक्ष में 1701 दीयो से जगमगाया बनेड़ा का ऐतिहासिक मान कुंड

By - राजकुमार माली |2 Nov 2024 11:24 PM IST
बनेड़ा ( केके भण्डारी )
बनेड़ा के ऐतिहासिक धरोहर मान कुंड पर दीपदान कर दीपावली महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
दीपावली के दूसरे दिन अन्नकूट के अवसर पर 1701 दीये प्रज्वलित किए गए जिससे ऐतिहासिक मान कुंड रोशनी से जगमगाने लगा जिससे अलौकिक दृश्य की अनुभूति हुई । राजपरिवार ने दीप प्रज्वलन कर दीपदान की शुरुआत की ।
इस दौरान सरपंच उप सरपंच देवी लाल माली, विनोद कुमार व्यास, जगदीश चन्द्र खोईवाल, प्रभाकर पाटोदिया, गोपाल जोशी, नारायण आचार्य, दीपक पाटोदिया, विनोद वैष्णव, अजय शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
वहीं दीपावली के शुभ अवसर पर दरबार श्री घाटी के हनुमान जी महाराज के यहां भी 1100 दीपक प्रज्वलित किये गये
Next Story
