चोरी के टायर खरीदने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
रायला (लकी शर्मा) चोरी हुए लाखो रुपए के टायर खरीदने के मामले में पुलिस ने फागी थाने के हिस्ट्रीशीटर सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी हिस्ट्रीशीटर पर 23मुकदमे दर्ज है।
रायला थाना प्रभारी बच्छराज चौधरी ने बताया की परिवादी ने 13 जून को लिखित रिपोर्ट पेश कर मामले की जानकारी दी। जिसमे बताया की वह लांबिया टोल प्लाजा के पास एक ढाबे पर चाय पीने के लिए रुका जहां एक अनजान व्यक्ति मिला जिसने जयपुर तक ले जाने के लिए कहा लेकिन चालक ने मना कर दिया। इसके बाद भी चालक ने मानवता के नाते ट्रक में बैठा लिया। कुछ दुरी पर आरोपी ने चालक को नशीला पदार्थ पिलाकर ट्रक में रखे टायर को लूटने के बाद जयपुर जिले में बेच दिये।
रायला पुलिस ने ट्रक टायर लूटने के मामले में पहले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तो चोरी किये टायर को जिला दूदू के फागी थाने के हिस्ट्रीशीटर गणेश पुत्र रामरतन जाट व ललित पुत्र रामजी लाल शर्मा निवासी जयपुर बेचना कबूल किया है, जिसके चलते पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।