रेन ऑफ आर्ट 2025 में झलकी कला की विविधता, कलाकारों की सृजनात्मक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मोहा

रेन ऑफ आर्ट 2025 में झलकी कला की विविधता, कलाकारों की सृजनात्मक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मोहा
X

भीलवाड़ा-मूलचन्द पेसवानी। भीलवाड़ा के रिलायंस मॉल में नव उत्थान समिति के आर्ट एरिना ग्रुप तथा बाल व महिला चेतना समिति के संयुक्त तत्वावधान में रेन ऑफ आर्ट मानसून 2025 नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस बहुआयामी आयोजन में जिलेभर के कलाकारों, कवियों, चित्रकारों और सांस्कृतिक प्रतिभाओं ने भाग लिया और अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की आयोजक समिति की शिवानी शर्मा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य जिले में छिपी हुई कला प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना तथा कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना रहा। आर्ट एरिना की भावना जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में पेंटिंग, काव्यपाठ, गायन, बांसुरी वादन, नृत्य, संगीत, स्टैंड अप कॉमेडी व स्टोरी टेलिंग की कुल 22 रंगारंग प्रस्तुतियां हुईं, जिनमें जिले के विभिन्न स्थानों से आए कलाकारों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध लोक कलाकार पद्मश्री जानकी लाल भांड उपस्थित रहे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी तारा अहलूवालिया, डॉ. शैलजा उपमन्यु, डॉ. देवकांता शर्मा, और गजलकार डॉ. अवधेश जौहरी मंचासीन रहे।

इस अवसर पर तारा अहलूवालिया ने कहा, कला और संस्कृति के क्षेत्र में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सामाजिक जागरूकता और रचनात्मकता का प्रमाण है।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही, माइलस्टोन कोचिंग क्लासेस के वे विद्यार्थी जिन्होंने 10वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। एक विशेष सम्मान माही पत्रिया को भी प्रदान किया गया, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में अध्ययन कर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली में प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्हें बाल व महिला चेतना समिति की अध्यक्ष तारा अहलूवालिया द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में वेन्यू पार्टनर के रूप में रिलायंस मॉल, इवेंट पार्टनर के रूप में बाल व महिला चेतना समिति, तथा प्रायोजक के रूप में माइलस्टोन कोचिंग क्लासेस और द स्टडी प्वाइंट लाइब्रेरी ने सहयोग किया।

कार्यक्रम का मंच संचालन निशांत सोनी, प्रज्ञा सेन, और महिमा प्रजापत ने सराहनीय ढंग से किया। आर्ट एरिना ग्रुप की ओर से दीपिका, संगीता, परमेश, तथा नव उत्थान समिति और बाल व महिला चेतना समिति के कार्यकर्ताओं ने पूरे आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। रिलायंस मॉल प्रबंधन से नरेश शर्मा और अंकुश पटवा की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

रेन ऑफ आर्ट का यह कार्यक्रम सिर्फ सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि भीलवाड़ा के रचनात्मक और सांस्कृतिक जीवन का सशक्त प्रतिबिंब बन गया। हर प्रस्तुति ने दर्शकों को भावनाओं, सौंदर्य और सृजन के नए आयामों से जोड़ा।

Next Story