जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में 22 वे दिन बसीटा धोबी समाज सेवा संस्थान बैठे धरने पर

X

शाहपुरा । जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में आज गुरूवार को बसीटा धोबी समाज सेवा संस्थान ने सुबह 11 बजे बोर्डिंग हाउस से होते हुए ढोलक व अलगोछे के साथ काले झंडे के साथ सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए उपखण्ड कार्यालय जिला बचाओ संघर्ष समिति के यहाँ पहुचे।

धोबी समाज ने बताया कि सरकार जब तक शाहपुरा को वापस जिला नही बनाती है तो आगे भी ऐसे ही आन्दोलन होते रहेंगे और समय आने पर हम सड़को को भी जाम लगा देंगे।

इस आंदोलन में धोबी समाज सेवा संस्थान की तरफ से धोबी समाज के अध्यक्ष प्रभु आनन्द बंजारा , उपाध्यक्ष छितर खुवाल , कोषाध्यक्ष अजय , सह कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र खुवाल , सचिव सत्यनारायण पायक , सह सचिव नन्द किशोर सौलंकी , वरिष्ठ संरक्षक दुर्गा लाल पायक , घीसू लाल पंवार , नन्द लाल बहारिया , लालाराम खुवाल , संरक्षक रामपाल बंजारा , गोविन्द पायक , रमेश बंजारा , राधेश्याम धोबी, भगवती देवी चौहान एस सी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

Next Story