लखारा समाज का 28वां वार्षिक उत्सव धानेश्वर धाम में 12 से

शाहपुरा (भैरू लाल लक्षकार)। अखिल भारतीय लखारा समाज का 28वां श्री शिव चैना माता, कुशला माता मन्दिर स्थापना जयंती दो दिवसीय महोत्सव धानेश्वर धाम फूलियाकला, जिला शाहपुरा में 12 जून से आयोजित होगा। अध्यक्ष विनोद कुमार लखारा शाहपुरा ने बताया कि 12 जून को भीलवाड़ा ,केकड़ी टोंक, बूंदी कोटा,अजमेर, चितोड़गढ़ सहित राजस्थान के अन्य जिलों एवं अन्य राज्यों से भी समाज बंधु पहुंचेंगे तथा सांय 7:00 बजे संध्या आरती का आयोजन होगा। तत्पश्चात रात्रि भजन संध्या आयोजित होगी जिसमें भजन गायक इकबाल राजस्थानी, कन्हैया लाल त्रिपाठी, नवल लक्षकार आकर्षक प्रस्तुतियां देंगे, भजन संध्या में सजीव झांकियो का भी मंचन होगा।वहीं 13 जून को माता रानी के यज्ञ, ध्वजा,बोलियों के साथ ही ट्रस्ट द्वारा बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट नंबर लाने वाले विद्यार्थी, सरकारी सेवा में नवनियुक्त कर्मचारी तथा सामाजिक कार्य में सेवा देने वाले समाजबंधुओं का ट्रस्ट के द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मंदिर निर्माण,समाज में शिक्षा, जिला स्तर पर छात्रावास भवन निर्माण के बारे में चर्चा कर विकास कार्य के प्रस्ताव लिए जाएंगे। कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार देवलिया कला ने बताया कि इस बार महोत्सव को विशेष बनने के लिए तैयारियां अंतिम चरण पर है। व्यवस्थाओं को अंजाम दिया जा रहा है। महामंत्री राधेश्याम कादेड़ा ने बताया कि महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर समाज बंधुओ,भामाशाहों से संपर्क किया जा रहा है।

धानेश्वर धाम की पहली महिला मंडल अध्यक्षा मंजू देवी लखारा हुरडा, निर्मला देवी शाहपुरा, रचना देवी भीलवाड़ा द्वारा समाज में नए-नए आयाम स्थापित करते हुए महिला सदस्यों से संपर्क कर सदस्य बनाकर नए कीर्तिमान स्थापित करने में पीछे नहीं रह रहे है साथ ही अन्य महिलाओं को साथ लेकर समाज में चेतना जागृत कर समाज उत्थान के भरपुर प्रयास किए जा रहे हैं।

Next Story