कलेक्टर आवास के बाहर ट्रक में लगी भीषण आग, लाखो का नुकसान,3 घंटे रास्ता रहा जाम

कलेक्टर आवास के बाहर ट्रक में लगी भीषण आग, लाखो का नुकसान,3 घंटे रास्ता रहा जाम
X

शाहपुर। नगर के पुलिस थाने से मात्र 150 मीटर की दूरी पर जिला कलेक्टर, शाहपुरा के घर के ठीक बाहर कल देर रात तेल के पीपों से भरे ट्रक में अचानक आग लग जाने से पूरा ट्रक और तेल के पीपे जलकर खाक हो गए। हादसे के कारण लगभग 3 घंटे तक रास्ता जाम रहा। आसपास के क्षेत्रमें अफरा तफरी मच गई।

शाहपुरा के पुलिस उप अधीक्षक रमेशचंद्र तिवारी ने बताया कि कल देर रात ट्रक का चालक बालमुकुंद पुत्र गोपाल मीणा अपने सहयोगी लेखराज पुत्र गोपाल मीणा के साथ सरसों के तेल से भरे पीपे लेकर उदयपुर जा रहा था। ट्रक के पिछले पहिये में पंचर होने के कारण निकल रही चिंगारियां देखकर कस्बा चौकी शाहपुरा के पास रात्रि गश्त कर रहे ASI पितांबर सिंह ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया लेकिन ड्राइवर ट्रक को भगाकर ले गया और कलेक्टर निवास के सामने पहुंचते ही ट्रक में आग लग गई।सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक रमेश तिवारी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी साथ मौके पर पहुंचे और ड्राइवर व सहयोगी को सुरक्षित बाहर निकालकर शाहपुरा जहाजपुर एवं हिंदुस्तान जिंक से फायर बिग्रेड की गाड़ियां बुलाकर आग पर क़ाबू पाया। हादसे के दौरान करीब तीन घंटे तक रास्ता जाम रहा।ट्रकम आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है

Tags

Next Story