निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं रक्तदान शिविर 4 को

निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं रक्तदान शिविर 4 को
X

बनेड़ा (केके भण्डारी) बनेड़ा राजघराने के मेजर पराक्रम सिंह (पूर्व विधायक-पूर्व प्रधान) की द्वितीय पुण्यतिथि पर 4 अगस्त को निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। आयोजक गोपाल चरण सिसोदिया, घनश्याम सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह सिसोदिया ने बताया कि कस्बे में स्थित सामुदायिक भवन (नए बस स्टैंड के पास) में शिविर होगा।

रविवार सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक होने वाले शिविर में निशुल्क चिकित्सा परामर्श अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा दिया जाएगा। इस दौरान रक्तदान शिविर भी होगा। आयोजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है और क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं जिससे अधिक से अधिक लोगों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श का लाभ मिल सके।

Next Story