सांगरिया में राजीविका महिला सर्वांगीण विकास समिति की आम सभा में 422 समूहों की महिलाएँ एकजुट

सांगरिया (विनोद वैष्णव): राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना के तहत सांगरिया गांव में आयोजित राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड, सांगरिया की आम सभा ने महिलाओं की शक्ति और एकता का अद्भुत उदाहरण पेश किया इस सभा में सांगरिया कलस्टर की 11 पंचायतों के 422 स्वयं सहायता समूहों की सदस्याएँ और पदाधिकारी मौजूद रही, जिन्होंने पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ भाग लिया सभा को संबोधित करते हुए शाहपुरा ब्लॉक प्रबंधक शिवप्रकार टेलर ने कहा कि महिला सशक्तिकरण ही समाज के विकास की असली ताकत है आपकी मेहनत और समर्पण से ही परिवार और समाज दोनों मजबूत बनते हैं उन्होंने महिलाओं को राजीविका परियोजना से मिलने वाले लाभ, स्वरोजगार के अवसर और आर्थिक सहायता योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी राजस्थान ग्रामीण बैंक के बैंक मैनेजर रोहन ने उपस्थित महिलाओं को बैंक से मिलने वाली योजनाओं और ऋण सुविधाओं के बारे में समझाया, जिससे वे अपने व्यवसाय और वित्तीय गतिविधियों को और सशक्त बना सकें सभा में सी.एल.एफ. मैनेजर शमा बानू, सी.एल.एफ. लेखापाल छोटी वैष्णव, सी.एफ. अध्यक्ष तनर कवर, कलस्टर कोऑर्डिनेटर पूजा गौड़, और बैंक सखी ललिता वर्मा सहित सभी कलस्टर स्टाफ और कार्यकारी समिति सदस्य उपस्थित रहे
