रायला में आवश्यक रखरखाव के चलते इन क्षेत्रों में 5 घंटे बंद रहेगी बिजली
रायला ( लकी शर्मा)रायला व बनेड़ा क्षेत्र में विद्युत लाइनों की आवश्यक रखरखाव के चलते शनिवार 7 दिसम्बर व रविवार 8 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक 33केवी पावर हाउस फीडर से जुड़े क्षेत्रों में रखरखाव का कार्य होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता रणजीत कुमार खटीक ने जानकारी देते हुए बताया गया की बनेड़ा सरदारनगर कमालपुरा रायला जसवंत पुरा, रूपाहेली, मेघरास, वही रीको औधोगिक क्षेत्र,33 केवी फीडर के साथ ही बाबा स्पिनर्स फीडर गायत्री में विधुत आपूर्ति बंद रहेगी
Next Story