कोटड़ी विकास अधिकारी रामबिलास मीणा ने ग्राम सौंदर्यकरण के लिए चौपाल एवं अपूर्ण आवासों का किया भौतिक सत्यापन

कोटड़ी विकास अधिकारी रामबिलास मीणा ने ग्राम सौंदर्यकरण  के लिए चौपाल एवं अपूर्ण आवासों का  किया भौतिक सत्यापन
X
गली गली घूमे कोटड़ी पंचायत समिति के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि

कोटडी .पंचायत समिति कोटडी में ऑपरेशन आशियाना के तहत ग्राम पंचायत उदलियास में रात्रि में आवासों का भौतिक सत्यापन विकास अधिकारी रामविलास मीणा अतिरिक्त विकास अधिकारी मुकेश टांक, आवास प्रभारी गोपाल सिंह पुरावत, प्रगति प्रसार अधिकारी दिलीप सिंह सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण गाडरी एवं सचिव दयाशंकर मीना, कनिष्ठ सहायक कालू सालवी साथ में थे इस दौरान विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत उदलियास के सभी अपूर्ण आवासों का भौतिक सत्यापन स्वयं ने किया एवं ग्रामीणों के साथ चौपाल की एवं ग्राम सौंदर्य हेतु सरपंच एवं सचिव को निर्देश दिए इस मौके पर सभी ग्राम वासियों ने ग्राम के सौंदर्य, तालाब का सौंदर्यकरण ग्राम की गलियां एवं सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा कंकर इकट्ठा नहीं करने का आश्वासन विकास अधिकारी को दिया सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण गाडरी ने बताया कि ग्राम पंचायत में सभी ग्राम वासियों के सहयोग से एक छोटा सा पार्क विकसित किया गया था जिसका आगे पुनर विकास कर सौंदर्यकारण में चारचांद लगाए जाएंगे इस पर सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण गाडरी में एक कदम आगे आकर सभी ग्राम वासियों के सहयोग से ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के लिए कदम बढ़ाया जाएगा,

विकास अधिकारी मीणा ने बताया की ग्राम विकास हेतु किसी भी प्रकार के पैसे की समस्या नहीं आएगी लेकिन सरपंच एवं ग्रामीणों का सहयोग अपेक्षित किया, विकास अधिकारी रात्रि में इसलिए चौपाल एवं अपूर्ण आवासों का भौतिक सत्यापन कर रहे है क्योंकि दिन में कृषि कार्यों हेतु लाभार्थी खेतो में रहते है और रात्रि के समय घर पर मिलते है इस से कार्य योजना, सौंदर्यीकरण हेतु कार्य योजना, आदर्श ग्राम पंचायत हेतु एक समर्थित कार्य योजना बनाई जा सके

Next Story