खेड़ा पालोला में सेवा निवृत कप्तान ने कारगिल विजय दिवस पर मां भारती के सपूतो को किया राष्ट्रगान से नमन

कोठियां (पेसवानी)। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ा पालोला में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम समवेत स्वर में राष्ट्रगान गा कर मां भारती के सपूतों को नमन किया और कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्षता रामकुवांर चौधरी ने की एवं भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कप्तान उमराव सिंह नायक ने विद्यार्थियों को देश की सेवा का संकल्प दिलाया।

इस अवसर पर अध्यापिका सुमन भाकर ने कारगिल की घटना से परिचय कराया शारीरिक शिक्षका सुमन चौधरी ने देशभक्ति कविता प्रस्तुत की एवं मीना खटीक द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। प्रधानाध्यापक अखत्यार अली ने कारगिल विजय 25वीं वर्ष गांठ के पर विचार रखे। विद्यार्थियों द्वारा जय घोष और निनाद से विद्यालय के वातावरण को देशभक्ति की भावना से भर दिया।

Next Story