डॉक्टर बोले नो सेफ्टी नो वर्क: दो घंटे ओपीडी कार्य किया बहिष्कार

दो घंटे ओपीडी कार्य किया बहिष्कार
X

शक्करगढ़। कोलकाता की महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना के विरोध में शुक्रवार को शक्करगढ़ क्षेत्र में नो सेफ्टी नो वर्क अभियान के तहत हॉस्पिटल के बाहर प्रदर्शन किया। डॉक्टरों का कहना है कि बंगाल में हमारे साथी डॉक्टर के साथ शर्मनाक घटना हुई है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है साथ ही जो उम्मीद हमें समाज से थी वो सपोर्ट भी समाज से नहीं मिल रहा। ये इश्यू केवल एक महिला डॉक्टर का नहीं है, समाज की हर एक बेटी का है। इसी को लेकर आज हॉस्पिटल के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की।

शक्करगढ़ सीएचसी प्रभारी डॉ युवराज चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को दो घंटे ओपीडी कार्य बहिष्कार किया है क्योंकि हम चाहते कि जल्दी से जल्दी न्याय मिले और हम समाज में भी एक मैसेज देना चाहते हैं। हमे समाज का भी सपोर्ट मिले। क्योंकि यह इश्यू केवल एक महिला डॉक्टर का नहीं है। यह समाज में रहने वाली हर एक महिला का है। समाज से भी हमें सपोर्ट मिले। अभी तक हमें समाज की ओर से कोई सपोर्ट नहीं मिला है। जो नॉन मेडिकल लाइन से हैं। उनसे कोई भी सपोर्ट नहीं मिला है। हमें जो उनसे सपोर्ट की अपेक्षा थी। उनसे कोई सपोर्ट नहीं मिला है। समाज को यह समझना चाहिए कि डॉक्टर यह का मैटर नहीं है साथ ही अखिल राजस्थान राज्य सेवारत चिकित्सक संघ ने शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र शेखावत को ज्ञापन सौंपकर शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन किया

Next Story