कलेक्टर ने राजपूत धर्मशाला धनोप माताजी में किया पौधारोपण

कलेक्टर ने राजपूत धर्मशाला धनोप माताजी में किया पौधारोपण
X

धनोप (राजेश शर्मा) । श्री राजपूत धर्मशाला धनोप समिति द्वारा हरियालो राजस्थान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिलाधीश शाहपुरा राजेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में समाज जनों ने विभिन्न उच्च प्रजातियों के पौधे लगाए गए। पौधारोपण कार्यक्रम में जय सिंह राज परिवार के सानिध्य व सत्येंद्र सिंह राणावत धनोप की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ट अतिथि अमरमुनि महाराज ढोकलिया, लवराज सिंह ढोकलिया, हुरड़ा प्रधान कृष्णपाल सिंह, सम्पत सिंह, गजराज सिंह, नरेंद्र सिंह, गोवर्धन सिंह, वैभव कुशवाहा रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मातेश्वरी के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर व अतिथियों का माला सापा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया। धर्मशाला का शिलान्यास 9 दिसंबर 22 को राज ऋषि समता राम महाराज ने किया था। धर्मशाला का प्रथम फेज लगभग ढाई करोड़ से बन रहा है जो पूर्ण होने की स्थिति में है। इसमें 14 कमरे हैं सभी कमरे लेटबाथ से अटैच है जो 13 बाई 15 फीट है, एक होल 25 बाई 50 फीट है, दो रसोई घर 20 बाई 75 फीट के है। इसके पूर्ण होते ही द्वितीय फेज का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

कलेक्टर शेखावत ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में अधिक से अधिक पौधा लगाकर सार संभाल करने का संदेश दिया। साथ ही समाज के भामाशाहों का माला पहनाकर अभिनंदन किया। धर्मशाला में सहयोग देने वाले सभी का आभार व्यक्त किया। धर्मशाला भवन निर्माण की भुरी-भुरी प्रशंसा की। गजराज सिंह राणावत ने कलेक्टर से दो मागें रखी कि भीलवाड़ा से धनोप लंबे समय से रोडवेज चल रही थी जो कुछ वर्षों से बंद पड़ी है उसको पुन: चालू करने को कहा और राजपूत धर्मशाला के सामने वन विभाग की जगह पड़ी है उसमें डेवलप करके पौधे व झूले लग जाए तो शक्तिपीठ धनोप माता आने वाले दर्शनार्थीयों के लिए पर्यटक स्थल हो जाएगा।

कलेक्टर शेखावत के साथ में फुलिया कला उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा साथ में थे तो उनको तुरंत जगह देखने की बात कहीं। मंच संचालन गोपाल सिंह राठौड़ महामंत्री ने किया। इस दौरान कुलदीप सिंह, महेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, प्रताप सिंह तहनाल, भगत सिंह, चमन सिंह, भोपाल सिंह, मानसिंह, भंवर सिंह, भंवर सिंह, जगदीश सिंह, अनिरुद्ध सिंह, शंकर सिंह, सुरेंद्र सिंह, चांवण्ड सिंह, गुलाब सिंह, महेंद्र सिंह सहित सैकड़ो समाज जन मौजूद रहे।

Next Story