ग्रामीणों की सूचना पर मोबाइल पशु चिकित्सक एंबुलेंस ने रास्ते मे घायल गाय का किया उपचार

ग्रामीणों की सूचना पर मोबाइल पशु चिकित्सक एंबुलेंस ने रास्ते मे घायल गाय का किया उपचार
X

पीपलूंद (दुर्गेश रेगर) शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के पीपलूंद कस्बे से होकर गुजर रही। मोबाइल पशु चिकित्सालय की एम्बुलेंस कानावतो का खेड़ा की तरफ कैंप में जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में स्थित पीपलूंद कस्बे के देव जी का थड़ा से होकर गुजरने पर ग्रामीणों ने सूचना दी की 2 दिन पूर्व एक गाय को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे गाय घायल हो गई। उसी दिन ग्रामीणों ने गांव के ही बाबूलाल खाती को मौके पर बुलवाकर गाय का उपचार करवाया गया। इसी दौरान ग्रामीणों ने पीपलूंद कस्बे से होकर गुजर रही मोबाइल पशु चिकित्सक एंबुलेंस को रुकवाकर घायल हो रही गाय की सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना पर मोबाइल पशु चिकित्सक एम्बुलेंस मे डॉक्टर धनराज मीणा, पशु कंपाउंडर शिवराज खटीक, एवं चालक मनराज मीणा, ने ग्रामीणों की सहायता से दर्द से तड़पती घायल गौ माता का प्राथमिक उपचार कर गौ माता को राहत दिलाई। इस दौरान कैलाश शर्मा, शंभू लाल रेगर, रामपाल खारोल, कल्याण बलाई, राजू बलाई, सजना खारोल, कमलेश धोबी सहित इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Story