पांडाल में अपशिष्ट पदार्थ फैंकने के मामले में लीपापोती करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, सीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

पांडाल में अपशिष्ट पदार्थ फैंकने के मामले में लीपापोती करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, सीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन
X

शाहपुरा। सर्व हिन्दू समाज शाहपुरा ने गणेश पांडाल में फेंके मृत पशु के अवशेष मामले में विरोध तेज करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही व मामले में लीपापोती करने वाले अधिकारियों को निलंबित करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि 18 सितंबर को चमना बावड़ी शाहपुरा के गणेश पांडाल में एक महिला द्वारा साजिशन मृत पशु के अवशेष डालकर धार्मिक स्थान की पवित्रता भंग की है तथा धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा शुरूआत से ही दुलमुल रवैया अपनाते हुए लीपा-पोती का प्रयास करते हुए दोपहर बाद मामले का पटाक्षेप घोषित कर दिया। लेकिन हिन्दू समाज के युवकों द्वारा प्रशासन को आस-पास के सी.सी. टीवी फुटेज दिखाकर यह साबित कर दिया कि इस सम्पूर्ण प्रकरण में फुटेज में दिख रही महिला एवं अन्य लोगों का हाथ है।पुलिस प्रशासन द्वारा दिनांक 18 सितंबर को महिला को डिटेन कर लिये जाने के बावजूद 19 सितंबर को सुबह से ही पुनः प्रकरण में लीपा-पोती का प्रयास शुरू कर दिये गए और शिकायतकर्ताओं को ही सबूत लाकर देने का दबाव बनाने लग गये।सर्व हिन्दू समाज के बहुत सारे प्रमुख व्यक्तियों के शिकायतकर्ता होने के बावजूद मात्र तीन-चार लोगों को बुलाकर उनके बयान लेकर मामले पर पुनः लीपापोती का प्रयास करने का प्रशासन पर आरोप लगाया गया।

ज्ञापन में बताया कि सर्व हिन्दू समाज पुलिस प्रशासन की कार्यवाही से असंतुष्ट है।समाज आपसे मांग करता है कि मृत पशु अवशेष लेकर घटना स्थल के समीप के सीसी टीवी के फुटेज में दिख रही महिला को गिरफ्तार किया जाकर उसके साथ गहनता से पूछताछ की जावे तथा इस साजिश में संलग्न अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जावें। पुलिस व प्रशासन के जो अधिकारी लीपापोती का प्रयास कर रहे हैं उनको तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाकर अन्य उच्च अधिकारियों से इस घटना की जाँच कराई जावें।

Next Story