रूपनगढ़ में जमीनी विवाद में फायरिंग मामला, मृतक शकील के परिजनों का शव लेने से किया इंकार

X
By - मदन लाल वैष्णव |23 Sept 2024 12:15 PM IST
शाहपुरा। रूपनगढ़ में जमीनी विवाद में फायरिंग मामला । मृतक शकील के परिजनों का शव लेने से इंकार करने की खबर। आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे के मांग पर अड़े परिजन। अजमेर JLN मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखा है शव । मृतक शकील मूल रूप से भीलवाड़ा का रहने वाला, परिजन रहते रामसर में, काम करता था रूपनगढ़ । रामसर ,रूपनगढ़, भीलवाड़ा से लोग पहुंचे अजमेर मोर्चरी। पुलिस प्रशासन समझाइश में जुटा।
Next Story
