उचित मूल्य की दुकान से 57 कट्टे गेहूं के चोरी

उचित मूल्य की दुकान से 57 कट्टे गेहूं के चोरी
X

भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) गुरुवार की मध्य रात्रि को भगवानपुरा स्थित उचित मूल्य की दुकान से 57 कट्टे गेहूं के चोरी हो गये । राशन डीलर शिवराज शर्मा ने बताया कि वह गुरुवार शाम को 5 बजे मामादेव रोड पर स्थित कुंड के पास बनी राशन की दुकान को बंद कर अपने घर गया और पुनः शुक्रवार सुबह 9 बजे दुकान खोलने पर चोरी का पता चला स्टॉक का मिलान करने पर ज्ञात हुआ की 57 कटे गेहूं के चोरी हो गए । उन्होंने इस आशय की सूचना मांडल स्थित पुलिस थाने में दी । पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही आरंभ की है । शर्मा ने बताया कि राशन की दुकान के बाहर अज्ञात चोरों ने बड़े वाहन के पहिए के निशान बने हुए मिले पुलिस ने मोके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है ।

Next Story