जिला जल एवं स्वच्छता समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित
X

शाहपुरा । ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक घर में नल से शुद्ध पेयजल पंहुचाने की योजना जल जीवन मिशन के तहत जिले में सफल क्रियान्वयन के लिये जिला जल एवं स्वच्छता समिति की मासिक समीक्षा बैठक गुरुवार को जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

बैठक मे जन स्वा.अभि.विभाग के अधीक्षण अभियंता श्रवण सिंह खिड़िया एवं चम्बल प्रोजेक्ट के अधीक्षण अभियन्ता श्री वी. के. गर्ग ने जल जीवन मिशन की प्रगति के बारें में अवगत करवाया। चम्बल परियोजना अन्तर्गत जिले के विभिन्न ग्रामो में नल कनेक्शन उपलब्ध करवाने हेतु स्वीकृत कार्यो के तहत अब तक 60 नई टंकियो, 7 स्वच्छ जलाशय, 2 नए पंप हाउस निर्माण किये तथा 2997 कि.मी. पाइप लाइन बिछाई जा कर जिले की ग्रामीण क्षेत्र के कुल 156165 परिवारी में से अब तक 148900 परिवारों को नल कनेक्शन उपलब्ध कराये जा चुके है । इस वर्ष के लक्ष्य 16890 नल कनेक्शन के विरुद्ध अब तक 16506 नल कनेक्शन किए जा चुके है। जिला कलक्टर ने जेजेएम के कार्य में प्रगति लाने एवं सभी ब्लॉक के सभी घरों में टैप कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने नल कनेक्शन से शेष रही स्कूल, आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत भवन तथा हैल्थ सेंटर की सूची का मिलान कर एवं शेष को जल कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया।

अधीक्षण अभियन्ता श्रवण सिंह खिड़िया द्वारा अमृत योजना की प्रगति की जानकारी दी गई । जिला कलक्टर शेखावत ने कस्बो के वंचित क्षेत्रो एवं बाहरी बस्तियों को योजना में शामिल करने के निर्देश दिए ।

जिला कलक्टर श्री शेखावत ने जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों में गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें। जिन परिवारो को कनेक्शन उपलब्ध कराये जा चुके है उनको नियमित अन्तराल पर शुद्ध जल उपलब्ध हो इसकी सुनिश्चितता करने एवं जल वितरण की प्रभावी मोनिटरिंग के निर्देश दिए | साथ ही सभी ग्रामों एवं विद्यालयों में जल जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए ताकि लोगों में जल के संचयन एवं मितव्यय उपयोग की जागरूकता लाई जा सके ।ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत ने बैठक में जिलेवासियो द्वारा उचित जल प्रबंधन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ज़िले में जल साक्षरता अभियान के माध्यम से जल के अनावश्यक इस्तेमाल को रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिये |

बैठक में अधिशाषी अभियंता श्री सिद्दार्थ टांक, श्री रामराय सोमानी, श्री हिमांशु धानिया, विभाग के सभी एईएन एवं संवेदक प्रतिनिधि उपस्थित रहे |

Next Story