चंबल का पानी नहीं मिलने पर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
शक्करगढ़ (सांवरिया सालवी) । बाकरा पंचायत के अंतर्गत उर्ना गांव में चंबल का पानी नहीं मिलने पर महिलाओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया महिलाओं ने बताया कि लगभग 150 परिवार गांव में निवास करते हैं, लेकिन 20 मकान को छोड़कर बाकी किसी के भी घर में 6 महीने हो गए कनेक्शन हुए, लेकिन चंबल का पानी नहीं पहुंचा है। पूर्व सरपंच राकेश कुमार खटीक ने बताया कि केंद्र एवम राज्य सरकार के आदेशानुसार जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना के उद्देश्य से आमजन को चंबल का पानी पहुंचाना था लेकिन ये योजना सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह गई।
राजस्व गांव उरना में पुरानी लाइन को हटाकर नई लाइन डालनी थी लेकिन विभाग और ठेकदार की मिलीभगत से केवल सड़क किनारे ही नई लाइन डाली गई जबकि पूरे गांव में पुरानी लाइन होने से 75% आबादी को चंबल का पानी नसीब नही हो रहा । अनेक बार चंबल विभाग एवं प्रशासन को अवगत करा चुके हैं, लेकिन पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है साथ ही विभाग के ठेकदार ने कनेक्शन कर दिए लेकिन बाल नही लगाए जिससे जिन घरों में पानी आ रहा है वो व्यर्थ ही बह रहा है ग्रामीणों ने प्रशासन एवम जन प्रतिनिधियों से गांव में नई लाइन डालने एवम पानी की समस्या का निदान करने की मांग की । इस दौरान मानसिंह कानावत , देवराज प्रजापत ,धनराज गुर्जर , किशन दरोगा , संभू हरिजन , कान्हा सोलंकी , महिला पुरुषो ने विरोध जताया।