महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बड़लियास में हुआ साईकिल वितरण
बड़लियास (रोशन वैष्णव) |राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में 9 वीं कक्षा की बालिकाओं के लिये मुख्यमंत्री नि: शुल्क साईकल योजना के अन्तर्गत महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बड़लियास में 11. 01.2025 को सांय 3 बजे बालिकाओं को साईकिल वितरण किया गया। साईकिल वितरण समारोह के मुख्य अतिथी माण्डलगढ विधान सभा के विधायक गोपाल लाल शर्मा, अध्यक्ष महाराजा दिलीप सिंह राणावत, विशिष्ट अतिथी विधानसभा प्रभारी अनिल पारीक एवम कृषि उपज मंडी निदेशक गोवर्धन वैष्णव थे। मुख्य अतिथी गोपाल लाल शर्मा ने अपने उद्बबोधन में बताया कि शिक्षा में गुणवता सुधार एवम बालिकाओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढाने के उद्धेश्य के शुरू की गयी यह योजना निश्चित रुप से बालिकाओं के लिये लाभप्रद है। शर्मा ने कहा कि जो बालिकायें 90 प्रतिशत से अधिक बोर्ड में अंक प्राप्त करेगी, उन्हें अयोध्या की हवाई यात्रा करवायी जायेगी। साथ ही बड़लियास में 132 K. V. ग्रिड तथा चिकित्सालय को भी अपग्रेड किया जायेगा। बड़लियास प्रधानाचार्य उदय लाल स्वर्णकार ने विद्यालय में बालिकाओं के लिये प्रार्थना स्थल के प्रांगण के लिये सी.सी. ब्लाॅक एवम एक होॅल की मांग की। समारोह अध्यक्ष दिलीप सिंह राणावत ने गांव की मांगों के साथ ही बोॅयज स्कूल और महात्मा गांधी विद्यालय की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया। समारोह में कुल 37 बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया। समारोह में आमजन के साथ ही स्टाफ सदस्य युनूस जारोली, राकेश लोगड़, सुनिता वर्मा, सुलोचना कुर्मी, कृष्णा शर्मा,मुन्नी कीर, अभिषेक शर्मा, श्रीराम नायक, अक्षय शर्मा, मुकेश पुरी भी उपस्थित रहे।